Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर वेटनरी कॉलेज किशनगंज में पशु अस्पताल का शुभारंभ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

वर्ल्ड वेटनरी डे के अवसर पर पोठिया के अर्राबाड़ी स्थित डा. कलाम कृषि कॉलेज परिसर में स्थित वेटेनरी कॉलेज में शनिवार को पशु अस्पताल का शुभारंभ किया गया और उसे पशुओं की चिकित्सा के लिए समर्पित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में 19वीं बटालियन एसएसबी ठाकुरगंज के कमांडेंट मधुकर अमिताभ उपस्थित रहे। समारोह के अन्य गतिविधियों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि ने पशु अस्पताल के मुख्य द्वार पर पौधारोपण किया। संबोधन में पशुपालन महाविद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में डेयरी, कुक्कुट एवं स्वान चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा व्यक्त की। महाविद्यालय के खुलने से बिहार के साथ-साथ समीपवर्ती राज्यों के आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 300 पशुपालकों, प्राध्यापको एवं विद्यार्थियो ने भाग लिया। इस अवसर पर 12वीं एवं 19वीं एसएसबी ने अपने श्वान दस्ते के साथ सहभागिता की। शिविर में करीब 150 पशुओं का टीकाकरण किया गया।

वहीं कृषि महाविद्यालय के डीन डा. चंद्रहास ने बताया कि पशु अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर यहां पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें पशुओं का टीकाकरण के साथ जरुरत के अनुसार दवा भी दी गई। साथ ही किसानों को पशुओं में होनेवाली बीमारी व उससे बचाव सहित पशुपालन से संबंधित अन्य जानकारी भी दी गई। यहां इस सत्र में 80 सीटों पर छात्र- छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। इसी कॉलेज परिसर में पशु अस्पताल भी संचालित होगा। बताते चलें कि किशनगंज में सूबे का दूसरा वेटेनरी कॉलेज खोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *