सारस न्यूज, किशनगंज।
विश्व बाल श्रम निषेद्ध दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के श्रम अधीक्षक किशनगंज बीरेन्द्र कुमार महतो के अध्यक्षता में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान बाल श्रम नहीं करने के कई तरह के बैनर एवं माईक के द्वारा जन जागरूकता चलाया गया एवं सभी नियोजकों जो बाल श्रम को नियोजित करते हैं, को कड़ी हिदायत दिया गया कि बच्चों से कार्य नहीं करायें अन्यथा पकड़े जाने पर न सिर्फ जुर्माना लगेगा बल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। यह प्रभात फेरी कार्यक्रम किशनगंज रेलवे स्टेशन से चलकर हॉस्पीटल रोड, डे मार्केट होते हुए किशनगंज बस स्टैंड तक की गई। इस प्रभात फेरी कार्यक्रम में किशनगंज के केवाईपी के बच्चों के साथ ही जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स, जिला प्रबंधक कौशल विकास छोटू साह, विहान के विधिक सलाहकार पंकज झा एवं उनके सहयोगी, तटवासी समाज के जिला समन्वयक विपिन कुमार एवं उनके सहयोगी, जन निर्माण केन्द्र के सचिव राकेश कुमार सिंह तथा मुजाहिद आलम एवं किशनगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी सम्मलित हुए। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दरम्यान इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया।

इसके साथ साथ विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में बाल श्रम जिला टास्क फोर्स का बैठक सह कार्यशाला का रचना भवन में आयोजन किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा यह निदेशित किया गया कि इस तरह का कार्यक्रम यथा जन जागरूकता तथा विमुक्ति का कार्य नियमित रूप से चलाते रहें।इस दौरान श्रम अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार महतो द्वारा विगत 44 दिन में किये गये कार्यों को विस्तार से सभी सदस्यों का बताया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस 44 दिनों में कई शपथ भरवाने के साथ ही 9 (नौ) बाल श्रमिकों को विमुक्त कराकर सीडब्लूसी को सौंपा गया। बैठक सह कार्यशाला में मुख्य रूप से नगर परिषद किशनगंज के मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान, आरक्षी उपाधीक्षक अजीत चौहान सिंह, जिला बाल संरक्षक पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुमन सिन्हा, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि एवं विहान के विधिक सलाहकार पंकज झा, तटवासी समाज के जिला समन्वयक विपिन कुमार, जन निर्माण केन्द्र के मुजाहिद आलम, जन साहस के जिला समन्वक अजित कुमार साह, टेढ़ागाछ के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी तथा ठाकुरगंज के शिवकुमार उपस्थित थे।