• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वीर शिवाजी सेना किशनगंज ने देश के वीरों के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बुधवार को रक्षा बंधन के अवसर पर वीर शिवाजी सेना किशनगंज ने सीमाओं की हिफाजत करने वाले अपने जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

वीर शिवाजी सेना द्वारा एसएसबी कैंप जाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जवानों को यह महसूस न हो कि ऐसे महत्वपूर्ण दिन पर उनकी बहनें उनके साथ नहीं हैं। बहन-बेटियों को अपने बीच पाकर जवानों की खुशी की सीमा नहीं रही। उनके चेहरे के भाव यह बताने के लिए पर्याप्त थे कि कच्चे धागों का राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण ऐसा पक्का बंधन उन्होंने कभी नहीं देखा।

रक्षाबंधन त्यौहार 12 बटालियन एसएसबी किशनगंज के बीच होना हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। हम बहुत आभारी हैं एसएसबी कमांडेंट किशनगंज वरजीत सिंह ने वीर शिवाजी सेना के इस अच्छे पहल की सराहना करते हुए बताया कि हम सब अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा मे लगे रहते है ऐसे मे देश मे रक्षाबंधन का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाई जाये इसके लिए हम और सक्रियता बढ़ा देते है लेकिन अपने घरों से राखी के लिए फ़ोन आते है मन उदास सा होता है लेकिन वीर शिवाजी सेना की बहनो ने आज यहाँ आकर हम सब को राखी बाँध अपने परिवार की दूरी को कम किया है और गौरव हो रहा है की हम जहा भी है समस्त भारत मे हमारी बहने हमारे जवानों का मनोबल बढ़ा रही है।

वीर शिवाजी सेना अध्यक्ष सुमित साहा ने कहा कि देशभर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। बहनें अपनी भाईयों की कलाई में राखी बांधकर उनकी रक्षा की कामना करेंगी और भाई अपनी बहनों की रक्षा के लिए प्रण लेंगें। ऐसे में अपने परिवार से दूर देश की सरहदों पर तैनात, जवान जो हमारी रक्षा के लिए दिन-रात बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी सुरक्षा करते हैं। उनके हाथ रक्षाबंधन पर सूने न रहे, इसके लिए वीर शिवाजी सेना की बहने एसएसबी कैंप पहुंच राखी बाँधी। बहनो को भी देश के वीर जवानों को राखी बांध खूब खुशी हुई।
इस दौरान एसएसबी अधिकारी डीसी अनुराग श्रीवास्तव एसी परम सिंह मीणा का जिन्होंने हमें अपना कीमती वक्त दिया और हमें बहुत विषेश महसूस कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *