देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
रसल उच्च विद्यालय में शुक्रवार को वी फोर यू संस्था के सदस्यों ने छात्रों को शिक्षा से जुड़ी विभिन्न प्रकार के पढ़ाई से सम्बंधित टिप्स दिए। जिसमे बच्चों को खेल खेल के जरिये पढ़ाई, पढ़ाई में ध्यान एकाग्रचित होकर पढ़ना समझना, साथ ही विद्यालय में प्रोग्राम और मोटिवेशनल प्रोग्राम रखा गया है। टीम के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर वकार अकरम ने कहा कि वी फोर यू संस्था का एक अहम हिस्सा समाज में जागरूकता और वातावरण को साफ रखना है। ताकि आमजनो को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके, वातावरण प्रदूषित न हो। इसके लिए समाज सहित गाँव में हरे भरे पेड़ भी हमलोग लगाते हैं। वी फोर यू संस्था के सदस्य गरीब लाचार मजलूम बच्चों की मदद, मजबूर बच्चों का विवाह करवाना, ब्लड डोनेशन सहित अन्य कार्य करती है।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कार्यरत शिक्षकगण एवम वी फ़ोर यू टीम के सदस्य मौजूद रहे।