Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 अगस्त को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बैंकर्स के साथ की बैठक।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से आगामी 13 अगस्त को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर व्यवहार न्यायालय के सभागार में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश रंजन ने सभी बैंकर्स के साथ बैठक की। उन्होंने सभी सरकारी व निजी बैंक के प्रतिनिधियों को सुलहनीय वादों की सूची ससमय प्राधिकार कार्यालय में उपलब्ध करवाने को कहा।

ताकि प्रभावित पक्ष को आवश्यक परामर्श व मध्यस्थता की सुविधा उपलब्ध करवायी जा सके। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में आपसी संधि, सहमति, मध्यस्थता से अधिक से अधिक वाद निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आमजनों को परामर्श व मध्यस्थता की व्यवस्था का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए प्राधिकार द्वारा हेल्प लाइन जारी किया गया है।

लोक अदालत आयोजन से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में 06456-223299, 7654466520 एवं 9693475443 नंबर पर आवश्यक सुविधा व परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *