Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शतरंज चैंपियन खेल में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया था भाग, 8 वर्षीया नन्हीं शतरंज चैंपियन धान्वी को अधिकारियों ने दी बधाई।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

शतरंज चैंपियन 8 वर्षीया धान्वी कर्मकार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर तथा जिला शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ने शुक्रवार को अपने कॉलेज परिसर में आमंत्रित कर बधाई दी है। मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच पिता कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि संप्रति सिलीगुड़ी के शैलेंद्र स्मृति पाठागार व क्लब में एक ओपन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई।

इसमें नेपाल, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलिपुरद्वार, दार्जिलिंग सहित आसपास के क्षेत्रों से 100 से अधिक विशेषज्ञ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें अपने जिले के धान्वी कर्मकार ,जॉयब्रतो दत्ता, ऋत्विक मजूमदार, रोहित गुप्ता, सौरभ कुमार, रोहन कुमार, अमन कुमार गुप्ता एवं मुकेश कुमार भी शामिल थे। इसके अंडर-9 आयु वर्ग में धान्वी कर्मकार चैंपियन बनकर हम सब का मान बढ़ाया है। वहीं धान्वी के साथ-साथ जयब्रोतो दत्ता, सौरभ कुमार, रोहन कुमार एवं अमन कुमार गुप्ता भी अपने-अपने उत्कृष्ट प्रदर्शनों के आधार पर इस प्रतियोगिता में पुरस्कृत किए गए।

इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी धान्वी को डॉक्टर सौरभ कुमार के साथ साथ संघ के नव मनोनीत उपाध्यक्षगण यथा अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र, शुभाशीष आचार्य, डॉ एम आलम, शिफा सैयद हफिज, मोहम्मद कलीमुद्दीन, मिक्की साहा, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ अमर कुमार, डॉक्टर के के कश्यप, दानिश इकबाल, दिनेश पारीक, हृदय रंजन घोष, आसिफ इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, रफी अहमद, निरंजन अग्रवाल एवं अन्य ने भी बधाई दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *