शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
गलगलिया में शराब पीकर घर में पत्नी एवं बच्चों के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में पत्नी ने अपने पति को भिजवाया जेल। गलगलिया थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 10 निवासी नंदनी कुमारी ने अपने पति राजीव कुमार सिंह के खिलाफ गलगलिया थाना में प्राथमिक दर्ज कराया। महिला के द्वारा अपने पति के विरुद्ध थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मेरे पति राजीव कुमार सिंह अक्सर बंगाल से शराब पीकर घर आता है और मेरे साथ एवं अपने दोनों बच्चों के साथ गाली गलौज करते रहते हैं। शराब के नशे में घर की समानों को भी तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त करता था जिससे तंग आकर उसके ही पत्नी ने पुलिस में शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे नशा के हालत में गिरफ्तार कर लिया व जिसके बाद उसकी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया आगे की कार्रवाई की जा रही है।