Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शराब लदी चार चक्का वाहन की चपेट में आने से दो महिला हुई दुर्घटनाग्रस्त, आक्रोशीत ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में किया जमकर हंगामा।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

मार्केटिंग यार्ड परिसर के समीप शनिवार के दिन एलआरपी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रही दो महिला जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय पुलिस के द्वारा तुरन्त इलाज हेतु बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया गया। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में डॉक्टर न होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन यादव पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर भीड़ को समझा बुझाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।

वहीं दुर्घटना में सवार महिला हैरानी खातून एवं अकलेमा दोनों को गम्भीर स्थिति में पुलिस जीप से किशनगंज बेहतर इलाज हेतु भेजा गया है। जहां इलाज के क्रम में एक महिला हैरानी खातून की मौत हो गई।

वहीं दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी के भीतर एक बियर की बोतल बरामद हुआ है। जहां पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल परिसर में चिकित्सक न होने की बात पूरी तरह निराधार है। मौके पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा घायल महिलाओं का प्राथमिक इलाज कर उन्हें किशनगंज भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना पर बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाते हुए उच्च स्तरीय जांच की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *