सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार मध निषेध नीति को प्रभावी बनाने के लिए किशनगंज जिले की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफियाओं और शराबी पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की जा रही है। शनिवार की रात अलता हाथ चोपड़ा बखरी चौक बिशनपुर खान का चौक महादेवी चौक पर छापेमारी के दौरान अवैध विदेशी शराब 93, 925 लीटर अवैध चलाई शराब 1 लीटर गुड़ का घोल 120 लीटर जो घटनास्थल पर ही बिनस्त कर दिया गया मौके से दीपक कुमार मुखिया, राजेश कुमार मंडल, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद छोटू अंसारी को गिरफ्तार किया। छापेमारी दल में शामिल एस आई श्री विकास सिन्हा एसआई शहर थाना अध्यक्ष श्री विष्णु देव यादव एसआई श्री नीरज कुमार मध निषेध सिपाही वीरेंद्र कुमार रंजीत कुमार साह शंभू कुमार यादव मनोरंजन कुमार मेहता नीरज कुमार भगवान शर्मा किरण कुमारी सेप बल गृह रक्षक शामिल थे।
