राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को जिला फुटबॉल संघ एवं युवा मोर्चा के सौजन्य से किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित शहीद अशफाकउल्लाह खां स्टेडियम में सीमांचल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित को गई। वही आयोजित सीमांचल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनू ने फीता काटकर किया। खेल की शुरुआत राष्टगान के साथ को गई। टूर्नामेंट प्रतियोगिता का पहला मैच कदमताला सिलीगुड़ी और बीएसएफ मालदा के बीच खेला गया। का पहला मैच कदमताला सिलीगुड़ी और बीएसएफ मालदा के बीच खेला गया। इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्षा निकहत प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रवीण कुमार, वार्ड पार्षद मनीष जालान, राज कुमार डोगरा, जहीदुर रहमान, एसआई शाहनवाज खान, अताउर रहमान आदि जिला फुटबॉल संघ और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।