• Tue. Dec 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने व विद्यालय में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने की अपील।

सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।

कोचाधामन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार शीला कुमारी द्वारा ग्रहण किया गया। प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने बीईओ शीला कुमारी का बुधवार को कोचाधामन बीआरसी में स्वागत किया। इस दौरान नियोजित शिक्षक संघ प्रखंड कोचाधामन द्वारा स्वागत समारोह प्रखंड संसाधन केंद्र कोचाधामन में किया गया। जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शॉल,पुष्पमाला एवं बुके भेंट देकर स्वागत सह सम्मान किया। इस दौरान बीईओ ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने व विद्यालय में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने की अपील की।

मौके पर शिक्षक अरुण ठाकुर, जहांगीर आलम, अवेश करनी, अर्जुन लाल मांझी, मोहसिन अंजार, चंदन चौधरी, असगर मुबीन, सईद अख्तर,पांडव राजवंशी , गुलाम रब्बानी, सरफराज आदिल, सालिम जफर, इम्तियाज कैसर, कमर फारुख, जयंत कुमार दास, नरेश कुमार दास, विजय कुमार दास, हसन जुल रब्बानी, अशोक कुमार झा, बजरंगी साह, रिजवान आलम, इस्लामुद्दीन, राजकुमार पंडित, इंद्रजीत पासवान, विमल कुमार दास, महताब आलम, बशीरुद्दीन, सोहेल, अकमल यजदानी, इकबाल हुसैन, वीना देवी, मुस्ताक अहमद, मुमताज आलम, नौशाद आलम, अतुल कुमार, बजरंग प्रसाद, डीएन झा, सनोबर आलम, मोहम्मद आजाद, मरगूब आलम, इनहेशार राही व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *