सारस न्यूज, किशनगंज/पोठिया।
पोठिया प्रखंड बाजार निवासी पत्रकार राम कुमार मिश्रा की मौत रविवार को सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के नेशनल हाइवे पर हो गया है। पत्रकार राम कुमार मिश्रा की मौत रविवार को उस समय हो गया जब श्री मिश्रा अपनी बाइक से रामगंज की ओर से इसलामपुर की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में श्रीकृष्णपुर के समीप इसलामपुर की ओर से एक अनियंत्रित बाइक की सीधे टक्कर राम कुमार मिश्रा की बाइक से हो गई। जिससे मिश्रा लहूलुहान होकर घटना स्थल पर ही गिर गये। तत्काल इलाज हेतु परिजनों द्वारा सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था,कि रास्ते में ही सोनापुर के समीप राम कुमार मिश्रा ने दम तौड़ दिया।
इधर पत्रकार की मौत से पोठिया प्रखंड के पत्रकारों में शोक का माहौल है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सजल प्रसाद, विनोदानंद ठाकुर, मिथिलेश झा, सुखसागर नाथ सिन्हा, राकेश कुमार, मयंक प्रकाश, शैलेश ओझा, पिंटू कुमार, फारुक आजम, पत्रकार गोपाल चौधरी, अवधेश झा, विद्यानंद मेहता,चंदन झा, मुन्ना, मो.तौकीर, निशांत कुमार, ललित कुमार झा, राजीव सिन्हा सहित जिला के सभी पत्रकारों ने राम कुमार मिश्रा की असामायिक मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट की है। राजकुमार राय और मो.इरफान ने भी पत्रकार की मौत पर संवेदना व्यक्त करते उनकी आत्मा की शांति प्रदान हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।