सदर थाना की एंटी लीकर टीम ने शहर में हो रही शराब की होम डिलीवरी के खिलाफ मुहिम चलाकर 02 होम डिलीवरी ब्वॉय को स्कूटी में बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने मंगलवार की दोपहर सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ढेकसारा काली मंदिर के समीप से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार होम डिलीवरी शराब तस्कर लंबे समय से लोहारपट्टी, नेपालगढ़ कलौनी, मोतिबाग और आसपास के इलाके में शराब की होम डिलीवरी का काम स्कूटी से करता था और अब तक पुलिस और उत्पाद विभाग से बचते आ रहा था। वहीं पुलिस ने आखिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होम डिलीवरी तस्कर नदीम खान पिता- सज्जाद खान नवाबगंज लोहरपट्टी और तालिम आलम पिता- शमीम आलम गांगी निवासी है। दोनों अपने स्कूटी से बंगाल से शराब लेकर किशनगंज आ रहा था। इसी दौरान दोनों को ढेकसारा काली मंदिर के समीप एलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने धर-दबोचा।
हालांकि दोनों शातिर तस्कर पुलिस को चकमा देने का हर संभव प्रयास किया था लेकिन उनके शातिराना अंदाज संजय यादव के समीप नहीं चल पाया और दोनों को दबोच कर थाने ले आए। स्कूटी की तलाशी के दौरान स्कूटी के डिक्की से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुआ। दोनों गिरफ्तार तस्कर शाम होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे होम डिलीवरी कर मोटी रकम लेकर शराब को बेचता था। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंसग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही हैं।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
सदर थाना की एंटी लीकर टीम ने शहर में हो रही शराब की होम डिलीवरी के खिलाफ मुहिम चलाकर 02 होम डिलीवरी ब्वॉय को स्कूटी में बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने मंगलवार की दोपहर सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ढेकसारा काली मंदिर के समीप से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार होम डिलीवरी शराब तस्कर लंबे समय से लोहारपट्टी, नेपालगढ़ कलौनी, मोतिबाग और आसपास के इलाके में शराब की होम डिलीवरी का काम स्कूटी से करता था और अब तक पुलिस और उत्पाद विभाग से बचते आ रहा था। वहीं पुलिस ने आखिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होम डिलीवरी तस्कर नदीम खान पिता- सज्जाद खान नवाबगंज लोहरपट्टी और तालिम आलम पिता- शमीम आलम गांगी निवासी है। दोनों अपने स्कूटी से बंगाल से शराब लेकर किशनगंज आ रहा था। इसी दौरान दोनों को ढेकसारा काली मंदिर के समीप एलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने धर-दबोचा।
हालांकि दोनों शातिर तस्कर पुलिस को चकमा देने का हर संभव प्रयास किया था लेकिन उनके शातिराना अंदाज संजय यादव के समीप नहीं चल पाया और दोनों को दबोच कर थाने ले आए। स्कूटी की तलाशी के दौरान स्कूटी के डिक्की से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुआ। दोनों गिरफ्तार तस्कर शाम होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे होम डिलीवरी कर मोटी रकम लेकर शराब को बेचता था। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंसग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही हैं।
Leave a Reply