Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के पन्द्रह साल बेमिसाल।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज टेढ़ागाछ प्रखंड के फुटानी चौक फाराबारी गांव में समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत एक बैठक सह सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता टेढ़ागाछ प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्री साहीद आलम ने की। कार्य क्रम में मुख्य अतिथि नौशाद आलम पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष और मुजाहिद आलम पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुजाहिद ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली है सभी क्षेत्रों में विकास चहुंमुखी हुआ है। चाहे वह बिजली हो, सड़क हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो। सभी क्षेत्रों में कार्य हुआ है। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने टेढ़ागाछ के लोगों को याद दिलाया कि चाहे लौचा पुल हो, कृषि महाविद्यालय अर्राबारी हो, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की जमीन उपलब्ध कराने का सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन हैं। उन्होंने क्षेत्र में सामाजिक भाई चारा बना के रखनें की भी अपील की और सावधान किया कि अल्पसंख्यक समाज गलत राजनीतिक विचारधारा वाले लोगों से सावधान रहें जो हैदराबाद से आकर यहां के माहौल और आपसी भाईचारा को खत्म करना चाहती है। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह जदयू युवा जिला अध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि टेढागाछ के लोगों ने विधानसभा में जो भूल की है वह आने वाले लोकसभा में और कभी भी भूल नहीं करेगी। सभा में नव निर्वाचित प्रतिनिधि को पार्टी की ओर से फूल और बुके देकर सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित निम्नलिखित बक्ताओं ने किया:- प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी साहब, फिरोज अंजुम साहब, प्रहलाद सरकार, रियाज़ अहमद, श्रीमती जानकी सिन्हा, मती फातमा बेगम, सुखानी देवी, सिकन्दर हयात, शकील अहमद, जमीलुर रहमान, मुमताज अंसारी, सुदामा दास, संतोष विस्वास उप मुखिया, विशेश्वर साहा मुखिया, मोहफत लाल मुखिया, मनोज यादव एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *