राज्य के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 5वीं तथा 8वीं के वैसे बच्चे जो मार्च महीने में आयोजित वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित व अनुतीर्ण रहे हैं उनके लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बावत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई एवं एसएसए) को निर्देश दिया है कि बिहार राज्य बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) नियमावली, 2019 में अंकित प्रावधानों का अनुपालन करते हुए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में वर्ग 5 एवं 8 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा मार्च, 2023 में संपन्न कराया गया था उक्त परीक्षा में अनुर्तीण एवं अनुपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 01 अप्रैल 2023 से विशेष शिक्षण कराया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में वर्ग 5 एवं 8 के अनुतीर्ण (ग्रेड ई लाने वाले छात्र / छात्रा ) एवं अनुपस्थित छात्र – छात्राओं के लिए पुनः वार्षिक परीक्षा का आयोजन आगामी 29 मई से 01 जून 2023 की अवधि में संपन्न कराया जायेगा। जिला स्तर पर वर्ग 5 एवं 8 के छात्र-छात्राओं का पुनः परीक्षा (वार्षिक) के लिए प्रश्न-पत्र का निर्माण 18 मई, 2023 तक पूर्ण किया जाएगा। निर्धारित संख्या में प्रश्न-पत्र -सह- उत्तर पुस्तिका का मुद्रण एवं आपूर्ति 23 मई, 2023 तक तथा संकुल विद्यालय स्तर पर 25 मई, 2023 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुए 26 मई, 2023 को विद्यालयवार निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र – सह – उत्तर पुस्तिका का बंडल तैयार कर सभी विद्यालय प्रधान को हस्तगत करा दी जाएगी। साथ ही इन से गोपनीयता का शपथ पत्र लिया जाएगा। 29 मई से 1 जून तक परीक्षा होने के बाद 02 जून से 03 जून 2023 तक अधिकतम दो कार्य दिवस की अवधि में उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच एवं प्रत्येक छात्र- छात्रा के परिणाम को मूल्यांकन पंजी व मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संधारित करने का कार्य पूरा किया जाएगा। विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के ठीक दूसरे कार्य दिवस को विद्यालयों में शिक्षक- अभिभावक बैठक आहूत कर कक्षा 5 एवं 8 के छात्र- छात्राओं के पुनः परीक्षा (वार्षिक) के प्रगति की शेयरिंग की जायेगी। पुनः परीक्षा (वार्षिक) में ग्रेड ए, बी, सी एवं डी लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्रक उपलब्ध कराया जाएगा तथा विद्यालय स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र ( यथावश्यक) निर्गत किया जाएगा। पुनः परीक्षा (वार्षिक) में ग्रेड ई लाने वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी कक्षा में पुनः पढ़ाई करेंगे। चुंकि पुनः परीक्षा (वार्षिक) में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम है, इसलिए प्रधानाध्यापक विद्यालय संचालन के साथ-साथ परीक्षा संचालन का प्रबंध करेंगे। वहीं वर्ग 5 एवं 8 के छात्र-छात्राओं के पुनः परीक्षा (वार्षिक) में सह-शैक्षणिक गतिविधियों के मूल्यांकन हेतु नियमितता, समयबद्धता, सहयोग की प्रवृति, वर्ग में सक्रियता, प्रश्न पूछना, अभिव्यक्ति, खेल-कूद में सहभागिता, साफ-सफाई, गीत गान, चित्र बनाना, नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मकता आदि सुझावात्मक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
सारस न्यूज, किशनगंज।
राज्य के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 5वीं तथा 8वीं के वैसे बच्चे जो मार्च महीने में आयोजित वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित व अनुतीर्ण रहे हैं उनके लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बावत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई एवं एसएसए) को निर्देश दिया है कि बिहार राज्य बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) नियमावली, 2019 में अंकित प्रावधानों का अनुपालन करते हुए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में वर्ग 5 एवं 8 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा मार्च, 2023 में संपन्न कराया गया था उक्त परीक्षा में अनुर्तीण एवं अनुपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 01 अप्रैल 2023 से विशेष शिक्षण कराया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में वर्ग 5 एवं 8 के अनुतीर्ण (ग्रेड ई लाने वाले छात्र / छात्रा ) एवं अनुपस्थित छात्र – छात्राओं के लिए पुनः वार्षिक परीक्षा का आयोजन आगामी 29 मई से 01 जून 2023 की अवधि में संपन्न कराया जायेगा। जिला स्तर पर वर्ग 5 एवं 8 के छात्र-छात्राओं का पुनः परीक्षा (वार्षिक) के लिए प्रश्न-पत्र का निर्माण 18 मई, 2023 तक पूर्ण किया जाएगा। निर्धारित संख्या में प्रश्न-पत्र -सह- उत्तर पुस्तिका का मुद्रण एवं आपूर्ति 23 मई, 2023 तक तथा संकुल विद्यालय स्तर पर 25 मई, 2023 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुए 26 मई, 2023 को विद्यालयवार निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र – सह – उत्तर पुस्तिका का बंडल तैयार कर सभी विद्यालय प्रधान को हस्तगत करा दी जाएगी। साथ ही इन से गोपनीयता का शपथ पत्र लिया जाएगा। 29 मई से 1 जून तक परीक्षा होने के बाद 02 जून से 03 जून 2023 तक अधिकतम दो कार्य दिवस की अवधि में उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच एवं प्रत्येक छात्र- छात्रा के परिणाम को मूल्यांकन पंजी व मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संधारित करने का कार्य पूरा किया जाएगा। विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के ठीक दूसरे कार्य दिवस को विद्यालयों में शिक्षक- अभिभावक बैठक आहूत कर कक्षा 5 एवं 8 के छात्र- छात्राओं के पुनः परीक्षा (वार्षिक) के प्रगति की शेयरिंग की जायेगी। पुनः परीक्षा (वार्षिक) में ग्रेड ए, बी, सी एवं डी लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्रक उपलब्ध कराया जाएगा तथा विद्यालय स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र ( यथावश्यक) निर्गत किया जाएगा। पुनः परीक्षा (वार्षिक) में ग्रेड ई लाने वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी कक्षा में पुनः पढ़ाई करेंगे। चुंकि पुनः परीक्षा (वार्षिक) में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम है, इसलिए प्रधानाध्यापक विद्यालय संचालन के साथ-साथ परीक्षा संचालन का प्रबंध करेंगे। वहीं वर्ग 5 एवं 8 के छात्र-छात्राओं के पुनः परीक्षा (वार्षिक) में सह-शैक्षणिक गतिविधियों के मूल्यांकन हेतु नियमितता, समयबद्धता, सहयोग की प्रवृति, वर्ग में सक्रियता, प्रश्न पूछना, अभिव्यक्ति, खेल-कूद में सहभागिता, साफ-सफाई, गीत गान, चित्र बनाना, नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मकता आदि सुझावात्मक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
Leave a Reply