Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरस्वती मंदिर में नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को समाजसेवी जागृत युवा क्लब धरमगंज द्वारा अपने सरस्वती मंदिर प्रांगण में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 3 दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि शतरंज एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को आसन्न जन्माष्टमी के दिन उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच से पुरस्कृत किया जाएगा।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के ओपन विभाग में सौरभ कुमार चैंपियन बने। इसके अगले 10 में स्थानों तक क्रमश अमन कुमार गुप्ता, रोहन कुमार ,अनुज कुमार ,सूरज कुमार ,मुकेश कुमार, संपूर्णा दास, ज्योति कुमारी, लक्ष्य चौधरी, उज्जवल कुमार एवं संतोष कुमार मंडल ने जगह बनाई। वहीं जूनियर विभाग में आयुष कुमार ने बाजी मारी। सूरोनॉय दास, प्रत्युषी जैन, पलचीन जैन, रित्विक मजूमदार, धान्वी कर्मकार, जॉयब्रतो दत्ता, रूपिका जैन, श्रीजॉय पाल, सार्थक अग्रवाल, दृष्टि कुमारी एवं अन्य क्रमशः इनके पीछे-पीछे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *