सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
एसएसबी 12वीं बटालियन के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने गुरुवार को छात्र-छात्राओं को कैरियर व जीवन में सफलता के टिप्स दिए। सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा नौ एवं दस के छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग की। 30 वर्षों की सेवा एवं शिक्षा प्राप्ति के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य तय करने और उसकी प्राप्ति के लिए निरंतर कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता बताई। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी एवं कमांडेंट मुन्ना सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया।
विद्यालय के हिंदी विषय के आचार्य रामबालक प्रसाद ने श्री सिंह का विस्तृत परिचय कराया तथा उनकी प्रतिभा, शिक्षा, सेवा एवं देशभक्ति की सराहना की। कमांडेंट के वक्तव्य एवं काउंसिलिंग से छात्र बेहद प्रभावित दिखे। उन्होंने जीवन के विभिन्न आयामों से पूर्ण परिचय के साथ ज्ञान के विविध क्षेत्रों पर बात की। विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान व तकनीक सभी विषयों पर अपने विचार रखे।
धन्यवाद ज्ञापन में प्राचार्य ने काउंसेलिंग हेतु श्री सिंह को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि इनके अपील का छात्रों पर व्यापक असर होगा और इनका मार्गदर्शन बच्चों के कैरियर में हमेशा काम आएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव रामलाल सिंह, सचिव अनिल केजरीवाल, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर पोद्दार, प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ठाकुर, शशिकांत चौधरी सहित अन्य आचार्यों की उपस्थिति रही।