Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में ठाकुरगंज में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आदर्श थाना ठाकुरगंज के प्रांगण में स्थित अंचल निरीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान की अध्यक्षता में सर्किल के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस मासिक अपराध गोष्ठी में सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने सभी थानाध्यक्षों को कई सख्त निर्देश दिए। सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि थाना में फरियाद लेकर आए फरियादियों के साथ थानेदारों द्वारा अच्छे बर्ताव करें तथा कानून के दायरे में उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद करें। उन्होंने ठंड के मौसम में अपराधिक गतिविधियों के बढ़ने के कारण रात में गश्ती को तेज करना और रात में पैदल गश्त करना भी अनिवार्य बताया। शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सरकार की प्राथमिकता में शामिल शराबबंदी कानून को सफल बनाना, थाने में प्रतिनियुक्त चौकीदारों से सूचना का संकलन करना, दस्तावेजों का निष्पादन करना, प्रमाणकों का अधिकार प्राप्त करना, वारंटियों की गिरफ्तारी, सघन वाहन चेकिंग अभियान, अवैध लॉटरी के धंधेबाजों को गिरफ्तार करना और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखना आदि कई निर्देश दिए। उन्होंने खासकर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल सीमा से सटे थाना के पुलिस अधिकारियों को इलाके के पाॅकेट मार्गों पर विशेष निगेहबानी करने की बात कही ताकि कोई भी असामाजिक तत्व बिहार सीमा में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि न कर सकें। इस मासिक अपराध गोष्ठी में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, पोठिया निशीकांत कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष विजय पासवान, छतरगाछ कैम्प प्रभारी वेदानन्द सिंह आदि अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *