देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय परिसर बहादुरगंज मे सर्वे अमिन प्रशिक्षण हेतु नामांकन प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया है। जहाँ अमिन प्रशिक्षण प्रभारी जे. पी. कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे अमिन प्रशिक्षण हेतु नामांकन बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर मे दिनांक 07. 01. 2023 तक जारी रहेगा। जिसमें मुख्य रूप से मैट्रिक एवं इंटर व उच्च योग्यता धारी व्यक्ति अपना नामांकन दाखिल करवा सकते है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण सर्वे अमिन तकनिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम जो भारत सरकार द्वारा निबंधित संस्थान नियंत्रण कार्यालय मधेपूरा के माध्यम से कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र मे बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। जहाँ उन्होंने प्रशिक्षण के संदर्भ मे जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण को पूर्ण करने के पश्चात लाभार्थियों को सर्वे चकबंदी, वन विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, गंडक प्रोजेक्ट, अंचल अमिन, बंदोबस्त अमिन, उजरत भोगी, जिला अमिन सहित अन्य कई विभागों मे संविदा के आधार पर अमिन के पद पर कार्य कर सकते है। वहीँ मेधावी छात्रों के लिए संस्थान के नियमावली के आधार पर संस्थान में रोजगार की व्यवस्था भी की जायगी।