सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
सहायक विद्युत अभियंता परमीत रंजन ने गुरुवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। एसडीओ ने पॉवर सब स्टेशन दिघलबैंक के बिजली मिस्त्री ने साथ हरूवाडांगा, संजय गांधी मैदान, सूर्यनारायण टोला, दिघलबैंक, धनतोला, गन्धर्वडांगा, पोठीमारी, पिपला, मालटोली सहित विभिन्न छठ घाटों से गुजर रहे बिजली के खम्बों और तारों का निरीक्षण किया। छठ पूजा को लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण करते हुए बिजली के तारों की निगरानी करने का निर्देश दिया।