सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
साइबर फ्रॉड का पुलिस ने उद्भेदन कर छह लाख रुपए बरामद किया है। कुल आठ लाख 16 हजार 982 रुपए गायब हुए थे। मामले का उद्भेदन पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर किया। 23 सितंबर को धरमगंज निवासी तारकेश्वर प्रसाद सिंह के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात महिला ने केवाईसी अपडेट के नाम पर कॉल कर खुद को बैंककर्मी बताकर 8 लाख 6 हजार 982 रुपए खाते से निकाल लिया था।
पीड़ित तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बाद में क्रेडिट कार्ड एवं बैंक कस्टमर केअर से सम्पर्क किया गया। तब इन्हें पता चला कि भारतीय स्टेट बैंक एवं एचडीएफसी के इनके दो बैंक खाता से कुल 8 लाख 16 हजार 900 रुपये क्रेडिट कार्ड एवं फ्लीपकार्ट के द्वारा निकासी व खरीदारी कर ली गई है। इसके बाद पीड़ित ने टाउन थाना में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस के द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर उक्त धोखाधड़ी होने का टिकट जेनरेट किया गया।