विजय गुप्ता, सारस न्यूज, कोचाधामन/किशनगंज।
कोचाधामन में साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े रहे प्रेरक एवं समन्वयकों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर बुधवार को कठामठा में सचेतक सह विधायक इजहार असफी को एक मांग पत्र सौंपा गया। साक्षर भारत कार्यक्रम के पूर्व समन्वयक शमीम अख्तर के नेतृत्व में विधायक को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कहा गया है कि सरकार प्रेरक एवं समन्वयकों को शिक्षा विभाग या अन्य विभाग में समायोजित करें। जिससे कि हमलोग बेरोजगार नहीं रहें।
वहीं सचेतक सह विधायक इजहार असफी ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले को विभाग के समक्ष रखेंगे। ज्ञात हो कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में प्रेरक और प्रखंडों में समन्वयक कार्यरत थे।जिसे सरकार की ओर से कुछ मानदेय भी मिलता था। लेकिन वर्तमान में सरकार के द्वारा इसे सेवामुक्त कर दिया गया है।