सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री संगीत श्री जी के सानिध्य में किशनगंज तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री संगीत श्री जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंत्रोच्चारण से हुआ। तत्पश्चात ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तुलसी अष्टकम द्वारा मंगलाचरण किया। ज्ञानशाला की संयोजिका कुसुम बैद ने आए हुए समस्त सभा के पदाधिकारी गण एवं समस्त अतिथियों का स्वागत किया। ज्ञानशाला की ज्ञानार्थी एवं प्रशिक्षिकाओं द्वारा अलग-अलग रूपों में नृत्य एवं नाटक के द्वारा प्रस्तुति दी गई। साध्वी श्री शांति प्रभा जी, साध्वी श्री कमल विभा जी एवं साध्वी श्री मुदिता श्री जी ने भी मंगल उद्बोधन के द्वारा बच्चों को प्रेरणा प्रदान की। साध्वी श्री संगीत श्री जी ने बताया ज्ञानशाला गुरुदेव श्री तुलसी के द्वारा संजोयी गई प्रयोगशाला है। अभिभावक जहां अपने बच्चों को हर शिक्षा देना चाहते हैं, वहीं हर अभिभावक अपने-अपने बच्चों को ज्ञानशाला भेजें ताकि बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ अच्छे संस्कारों को अर्जित कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि आज के युग में जो यह फास्ट फूड का चलन बढ़ा है, उसे हम कम से कम प्रयोग करें। इस वार्षिक उत्सव में महासभा के संरक्षक डॉ. राजकरण दफ्तरी, सभा के अध्यक्ष विमल दफ्तरी, तेयुप के अध्यक्ष अमित दफ्तरी, महिला मंडल की मंत्री रचना बोथरा, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निवर्तमान महामंत्री मनीष दफ्तरी, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष संजय बैद, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दिनेश पारीक एवं मारवाड़ी युवा मंच बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कोठारी सभी ने अपने-अपने भावों से बच्चों का मार्गदर्शन किया। बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के वरिष्ठ श्रावक-श्राविका एवं अभिभावकों की अच्छी उपस्थिति रही। ज्ञानशाला की पूर्व ज्ञानार्थी निधि ने ज्ञानशाला में क्या-क्या सीखा उसके अनुभव बताएं। ज्ञानशाला तेरापंथ सभा के अंतर्गत आती है। आभार ज्ञापन अमिता बांठिया ने किया एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन सोनिया श्रीमाल ने की।