राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले में आगामी 27 नवम्बर से 02 दिसंबर तक मिशन इंद्रधनुष 5.0 अंतर्गत तीसरे चरण का अभियान संचालित किया जायेगा। इस अभियान की शत- प्रतिशत सफलता को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गये निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई।
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष 5.0 अंतर्गत तीसरे चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए घर घर सर्वे कर ड्यू लिस्ट एवं सर्वे रजिस्टर का पुनरीक्षण किया गया। बैठक में अभियान की सफलता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। अभियान के क्रम में लक्षित समूह के शत- प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। आगामी अन्तर्राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पर भी चर्चा की गयी है।