Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सारस न्यूज में प्रकाशित खबर पर गलगलिया पुलिस ने स्मैकियों के विरुद्ध चलाया अभियान, ब्राउन शुगर बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया में नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक मादक पदार्थ यहां बेचे जा रहे हैं। ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले कई युवक अपने नेटवर्क को यहां संचालित किए हुए है। जिससे युवा स्मैक के चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को सारस न्यूज में गलगलिया में नशे के दलदल में धंस रही युवा पीढ़ी, स्मैक के लिए अपराध बढ़ने की लोगों ने जताई संभावना शीर्षक से लगी खबर का हुआ असर।

गलगलिया पुलिस ने मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के तोड़ीपट्टी इलाके में मो० सफीक के घर छापेमारी कर 07.010 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद कर मो० सफीक को हिरासत में लिया है। एएसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में हुए इस छापेमारी से ब्राउन शुगर का सेवन करने वाले एवं बेचने वाले में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गलगलिया थाना क्षेत्र के तोरीपट्टी में मो० सफीक पिता- स्व मो० हासीम, थाना- गलगलिया, जिला- किशनगंज के घर में 03-04 लोग बैठ कर ब्राउन सुगर का सेवन कर रहे हैं। इस सुचना पर एएसआई राकेश कुमार दल-बल के साथ तोरीपट्टी पहुँच कर मो० सफीक के घर छापेमारी किया इस दौरान पुलिस बल को देख 03-04 लोग घर से निकल कर बंगाल के तरफ भाग निकले मगर पुलिस बल के मदद से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, और पुछ-ताछ करने पर अपना नाम मो० सफीक पिता- स्व मो० हासीम साकिन- तोरीपट्टी, थाना- गलगलिया, जिला- किशनगंज बताया। पुलिस द्वारा जब मो० सफीक के घर की तलाशी ली गई तो चौकी के नीचे से काले रंग के प्लास्टिक के पन्नी में लपेटा हुआ भूरे रंग का चिपचिपा ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ बरामद किया गया। पुलिसिया पूछ-ताछ में पकड़े गए आरोपी मो० सफीक ने बताया कि यह ब्राउन सुगर उसके बड़े भाई मो० रफीक एवं उसकी साली काजल लेकर आती है और हमारे यहाँ बंगाल और नेपाल से लोग आकर ब्राउन शुगर खरीदकर पीते हैं। गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि ब्राउन सुगर बेचने वाले नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर पकड़े गए आरोपी मो० सफीक के अलावे मो० रफीक एवं एक महिला काजल के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड सं-47/22 दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *