विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
10 जुलाई सोमवार को सावन के पहले सोमवारी को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के शिवालयों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सड़कों पर हजारों शिव भक्तों की भीड़ होगी जिसको लेकर हर चौक-चौराहों पर भी पुलिस तैनात की गई है। इस संदर्भ में किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि सावन माह के सोमवारी को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम क्षेत्र में किए गए है। सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए वहीं पहले सोमवारी को लेकर जिले के शिवालयों के साथ चौक चौराहे पर भी पुलिस की तैनाती की गई है। शिव भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो और जाम पर ना फंसे जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।
