जिला पदाधिकारी किशनगंज के आदेशानुसार किशनगंज अंचलाधिकारी समीर कुमार एवं स्वास्थ्य केन्द्र बेलवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तमशील अहमद अंसारी एवं अस्पताल मैनेजर अजय कुमार साह द्वारा संयुक्त रूप से गाछपाड़ा में स्थित अफजल साद क्लीनिक एवं नूरी क्लीनिक में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अफजल साद क्लीनिक में न ही कोई डॉक्टर मीले और न ही कोई प्रशिक्षित एएनएम या जीएनएम, जाँच में अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार देखा गया।
अस्पताल में लगभग कैपिसिटी से अधिक मरीज भी देखने को मिला। वही अस्पताल के ऑपरेशन रूम में भी साफ सफाई की कमी देखने को मिली। गाछपाड़ा में स्थित नूरी क्लीनिक में जाँच के दौरान क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन समाप्त मिला। कोई डॉक्टर नहीं मिले और न ही कोई प्रशिक्षित एएनएम या जीएनएम, अस्पताल में लगे फायर कंट्रोल उपकरण का भी डेट फेल मिला। किशनगंज सीओ समीर कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दोनों ही क्लीनिक सरकार के मानक नियमों के अनुरूप संचालित नहीं हो रही है। दोनों ही क्लीनिक की व्यवस्था संतुष्ट जनक नहीं है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी किशनगंज के आदेशानुसार किशनगंज अंचलाधिकारी समीर कुमार एवं स्वास्थ्य केन्द्र बेलवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तमशील अहमद अंसारी एवं अस्पताल मैनेजर अजय कुमार साह द्वारा संयुक्त रूप से गाछपाड़ा में स्थित अफजल साद क्लीनिक एवं नूरी क्लीनिक में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अफजल साद क्लीनिक में न ही कोई डॉक्टर मीले और न ही कोई प्रशिक्षित एएनएम या जीएनएम, जाँच में अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार देखा गया।
अस्पताल में लगभग कैपिसिटी से अधिक मरीज भी देखने को मिला। वही अस्पताल के ऑपरेशन रूम में भी साफ सफाई की कमी देखने को मिली। गाछपाड़ा में स्थित नूरी क्लीनिक में जाँच के दौरान क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन समाप्त मिला। कोई डॉक्टर नहीं मिले और न ही कोई प्रशिक्षित एएनएम या जीएनएम, अस्पताल में लगे फायर कंट्रोल उपकरण का भी डेट फेल मिला। किशनगंज सीओ समीर कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दोनों ही क्लीनिक सरकार के मानक नियमों के अनुरूप संचालित नहीं हो रही है। दोनों ही क्लीनिक की व्यवस्था संतुष्ट जनक नहीं है।
Leave a Reply