देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीता चौक के समीप गिट्टी लदी एक ट्रक एवं एक मोटरसाइकिल मे भिड़ंत हो गई। जहाँ इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोट आयी है। वहीँ स्थानिय ग्रामीणों के सहयोग से घायल मोटरसाइकिल चालक को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाकर घटना की सुचना बहादुरगंज पुलिस को दी गई। सुचना पर थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव के नेतृत्व मे बहादुरगंज थाना की गस्ती दल मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं मोटरसाइकिल को कब्जे मे लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है। वहीँ घायल मोटरसाइकिल चालक की पहचान मुथूट फाइनेंस मे कार्यरत कर्मी के रूप मे हुई है। जो अहले सुबह बहादुरगंज स्थित कार्यालय से लौचा की ओर लोन की क़िस्त वसूली हेतु जा रहा था। तभी पीछे से एक गिट्टी लदी ट्रक की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।