सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
सीमावर्ती क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सोमवार देर शाम भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं वाहिनी एसएसबी मोहामारी बीओपी के जवानों ने एपीएफ जवानों ने सीमा पर जॉइंट पेट्रोलिंग किया। इंस्पेक्टर/जीडी धुखा राम राणा के नेतृत्व में एसएसबी और पड़ोसी मित्र राष्ट्रीय नेपाल के जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 128-131 डोरिया, पांचगाछी, खोंसीबस्ती, बमटोली इकरामूल टोला आदि जगहों में फ्लैग मार्च किया। पेट्रोलिंग के दौरान कंपनी कमांडर ने सीमावर्ती क्षेत्र के सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से पूर्व मनाने की अपील की।