शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पोठिया प्रखंड के क्षेत्र संख्या 14 के जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबीं, जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखकर पोठिया प्रखण्ड सहित पुरे जिल को सुखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर गरीब किसानो को डीजल अनुदान प्रदान करने की मांग की है। जिला परिषद सदस्य निरंजन राय के द्वारा दिए गए पत्र में जिक्र किया गया है कि इस वर्ष (2022) को मॉनसून की बारिश सामान्य से काफी कम हुई है। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि इस बार 50 % से भी कम मॉनसून की वर्षा हुई है। जिस कारण इस जिले की मुख्य फसल धान की रोपाई प्रभावित हो रही I स्थल निरक्षण से साफ़ पता चल रहा है कि रोपाई की गई धान की फसल वर्बाद होने के कगार पर पहुँच गई है। और जहाँ रोपाई नहीं हुई है वहा जमीन फट रही है। आशंका ऐसी है कि कही पूर्ण सुखा ना हो जाए ऐसे में गरीब किसानो को डिजल में सब्सिडी देकर मदद करने की सख्त जरुरत है। निरंजन राय ने कहा किसानो को तत्काल प्रभाव से डिजल सब्सिडी देकर खरीफ फसल को बचाने का प्रयास किया जाए।