सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में सात टीम ने लिया था हिस्सा, अब पटना में प्रतियोगिता में होंगे शामिल, उत्क्रमित हाई स्कूल की टीम ने सेंट जेवियर्स को हराया।
शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में मंगलवार को जिला सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रोमांचक मुकाबले में उत्क्रमित हाई स्कूल तालगाछ की टीम ने एक गोल दागकर सेंट जेवियर्स को शिकस्त देकर कप अपने नाम कर लिया। अब विजेता टीम राज्य स्तर पर छह से 10 अगस्त तक पटना में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जिला खेल पदाधिकारी रणजीत कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल सात टीम ने भाग लिया था।
उन्होंने कहा कि पहला मैच खेलते हुए यूएचएस कुसियारी पोठिया की टीम को प्लस 2 हाई स्कूल टेढ़ागाछ ने छह गोल से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। दूसरा मैच यूएचएस तालगाछ लक्ष्मीपुर और कारकुन लाल एचएस अलताहात के बीच हुआ। तालगाछ की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया। तीसरे मुकाबले में सेंट जेवियर्स स्कूल की टीम ने रसल हाई स्कूल बहादुरगंज को चार गोल से रौंद दिया।
सेमीफाइनल का पहला मैच प्लस टू हाई स्कूल टेढ़ागाछ एवं तालगाछ के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दिघलबैंक की टीम ने तीन गोल किया जबकि टेढ़ागाछ की टीम एक ही गोल कर सकी। सेमीफाइनल का दूसरा मैच में सेंट जेवियर्स की टीम ने फ्री कीक में दलवाहाट पोठिया की टीम को एक गोल से हरा दिया। फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली तालगाछ की टीम को खेल पदाधिकारी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत की अग्रिम बधाई दिया है। यह थे मौजूद ।
सुब्रतो मुखर्जी कप प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अतहर हुसैन, जमील अहमद, मोहम्मद जमालुद्दीन, फनी भूषण, शिक्षक प्रकाश कुमार , सौरभ कुमार, केशव कुमार, विनोद मोहन यादव, प्रभाकर यादव, सुबोजीत सिन्हा, रामबाबू सिंह सक्रिय रहे।
सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में मंगलवार को जिला सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रोमांचक मुकाबले में उत्क्रमित हाई स्कूल तालगाछ की टीम ने एक गोल दागकर सेंट जेवियर्स को शिकस्त देकर कप अपने नाम कर लिया। अब विजेता टीम राज्य स्तर पर छह से 10 अगस्त तक पटना में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जिला खेल पदाधिकारी रणजीत कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल सात टीम ने भाग लिया था।
उन्होंने कहा कि पहला मैच खेलते हुए यूएचएस कुसियारी पोठिया की टीम को प्लस 2 हाई स्कूल टेढ़ागाछ ने छह गोल से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। दूसरा मैच यूएचएस तालगाछ लक्ष्मीपुर और कारकुन लाल एचएस अलताहात के बीच हुआ। तालगाछ की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया। तीसरे मुकाबले में सेंट जेवियर्स स्कूल की टीम ने रसल हाई स्कूल बहादुरगंज को चार गोल से रौंद दिया।
सेमीफाइनल का पहला मैच प्लस टू हाई स्कूल टेढ़ागाछ एवं तालगाछ के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दिघलबैंक की टीम ने तीन गोल किया जबकि टेढ़ागाछ की टीम एक ही गोल कर सकी। सेमीफाइनल का दूसरा मैच में सेंट जेवियर्स की टीम ने फ्री कीक में दलवाहाट पोठिया की टीम को एक गोल से हरा दिया। फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली तालगाछ की टीम को खेल पदाधिकारी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत की अग्रिम बधाई दिया है। यह थे मौजूद ।
सुब्रतो मुखर्जी कप प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अतहर हुसैन, जमील अहमद, मोहम्मद जमालुद्दीन, फनी भूषण, शिक्षक प्रकाश कुमार , सौरभ कुमार, केशव कुमार, विनोद मोहन यादव, प्रभाकर यादव, सुबोजीत सिन्हा, रामबाबू सिंह सक्रिय रहे।
Leave a Reply