Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुरक्षित शनिवार के तहत दिघलबैंक के सभी स्कूलों में जहरीले सांप व बिच्छु के डंक से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण।


सारस न्यूज, किशनगंज।

सुरक्षित शनिवार के तहत दिघलबैंक प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के स्कूली बच्चों को चेतना सत्र के बाद जहरीले सांपों एवं बिच्छूओं आदि से बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान विद्यालयों में स्कूली बच्चों के साथ जहरीले सांप, बिच्छू आदि के काटने के लक्षणों तथा काटने के बाद के बचाव के उपायों पर माकड्रिल का भी आयोजन किया गया।

इसी क्रम में शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय, तुलसिया में बच्चों को संबोधित करते हुए फोकल शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि विषैले सांप के काटने के लक्षणों को जानने पर उसका प्राथमिक उपचार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर उसे व्यक्ति को बचाया जा सकता है। जहरीले सांप काटने के लक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि दो दांत के निशान होने, कटे हुए जगह पर दर्द होने, नींद आने, मुंह से झाग आने एवं काटे गये स्थान पर जलन होने आदि जैसे लक्षण विषैले सांपों के काटने के लक्षण हैं।

इस दौरान बच्चों को ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भी कई प्रकार के आवश्यक सुझाव भी दिये गए तथा माकड्रिल भी कराया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह, मामूर अनवर, उमेश कुमार, कुमारी प्रेम प्रभा, बबीता कुमारी, उमा कुमारी, ममता कुमारी, शबाना नाजनीन, मारिया नाज़, मोना कुमारी, रितेश कुमार, मेघनाथ कोनाई आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *