विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में एसएसबी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। अभियान में मुख्य रुप से 12वीं बटालियन एसएसबी के असिस्टेंट कमानडेंट सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में एएसआई दिलिप कुमार मंडल,हेड कोन्स्टेबल आकाश कुमार, अन्य नौ जवान के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों ने भी भाग लिया।
अभियान का उद्धेश्य क्षेत्र के लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना और गंदगी से होने वाली बिमारियों से बचाना था। अभियान में एसएसबी और शिक्षकों के द्वारा मिलकर ग्रामीणों को स्वच्छता के कई फायदे बाताए गये। ग्रामीणों ने भी स्वच्छता के महत्व को समझा और अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।