सारस न्यूज, किशनगंज।
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सौमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अबुल कलाम कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज के प्रांगण में आन बान शान से तिरंगा लहराया गया। जिसमें सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक सदस्य एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वी. पी. सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. वी. पी. सैनी द्वारा महाविद्यालय में गत वर्ष किए गए कार्यों का उल्लेख किया एवम् आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों की योजना बताई गई। विभिन्न वर्गों में अपनी उत्कृष्ट कार्यों के लिए शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं छात्र छात्राओं क्रमशः डॉ. नरेंद्र वर्मा, तुषार कुमार, आनंद सहनी, राजेंद्र पासवान एवं प्रज्वल कुमार को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। तदूपरांत, वर्ष 2022 में आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन क्रमशः खेल मैदान में आयोजित टग ऑफ वार प्रतियोगिता के साथ किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक सदस्यों एवं छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
