सारस न्यूज, किशनगंज।
स्वतंत्रता दिवस समारोह ( 15 अगस्त 2023) के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा में ध्वजारोहण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास पूर्वाह्न 9 बजे सफलतापूर्वक किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल व मॉक ड्रिल में सभी दंडाधिकारी अपने आवंटित स्थल पर मौजूद रहे।
डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। सलामी गारद ली गई। साथ में एसडीपीओ और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) भी परेड निरीक्षण में उपस्थित रहे।
परेड में जिला पुलिस (महिला/पुरुष)बिहार सशस्त्र सैन्य पुलिस, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट और गाइड ( बालक और बालिका)की टुकड़ियां शामिल हुई ।
इस अवसर पर डीएम ने ध्वजारोहण किया। तदुपरान्त आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पूरी शान और गरिमा के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन में सभी पदाधिकारी समन्वय से कार्य करें।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री किशनगंज जिला के द्वारा पूर्वाह्न 9 बजे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जाएगा।
रिहर्सल के दौरान अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार, पुलिस पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी व दर्शकगण उपस्थित थे।