देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ ग्रस्त इलाका में मेडिकल कैंप का आयोजन कर बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य का जांच किया जा रहा है। किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के आदेश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार निखिल द्वारा प्रखंड के अलग-अलग जगह में स्वास्थ शिविर का आयोजन कर लोगों को दवाई वितरण कर रहे हैं ज्ञात हो कि 28 जून को विनाशकारी सैलाब की वजह से निचलें इलाके में पानी प्रवेश कर गया था। जिससे ग्रामीण अलग-अलग बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। इसी को देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया। इसी कडी में झुनकी मुशहरा पंचायत के धप्पर गांव में शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्य रुप से पंचायत समिति प्रतिनिधि मंजर आलम पंचायत समिति इस्माइल आलम स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल थे।