सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
प्रखंड के खनियाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 11 पैतालीस टोला गांव में एक सौ परिवारों से अधिक आदिवासी समाज के लोग रहते हैं। लेकिन इन गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। स्वास्थ्य, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, शिक्षा, हर घर नल जल योजना एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाएं इन गांव तक नहीं पहुंची है। इन गांव के छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य अंधकार मय है। इन गांव वासियों तक सरकार की महत्वकांक्षी योजना नहीं पहुंची है।
जिससे यहां के लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों में चरण सोरेन, श्रीमात हंसदा, पृथ्वी मरांडी, नारायण मुरमुर, बाबूलाल किसकु,जट्टू हेंब्रम, सकलाल हेंब्रम, सुनील मुरमू, मताल बेसरा, सायला सोरेन, निमय हांसदा, कांक्षा हेंब्रम सहित लोगों ने आदिवासी समाज के लोगों के साथ स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के ऊपर भेदभाव का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने कहा अधिकारी द्वारा प्रत्येक बुधवार को शेड्यूल के अनुसार जांच की जाती है। लेकिन धरातल पर कुछ होता हुआ दिखाई नहीं देता है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोगों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को इन समस्याओं को लेकर कई बार आवेदन दिया अब थक हार कर घर बैठ चुके हैं। जीत लाल मरांडी ने कहा कि गोरिया नदी से पैतालीस टोला के निकट हो रहे कटाव के बारे में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी निरीक्षण किया गया लेकिन अब तक कटाव रोधी कार्य नहीं होने से आदिवासी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। यदि समय रहते कटाव रोधी कार्य नहीं किया गया तो पूरा गांव गोरिया नदी में विलीन होने की आशंका है।