सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन के जवानों द्वारा सोमवार को सी कंपनी मुख्यालय कंचनबाड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत लोहागड़ा के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ ग्रामीण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे इंस्पेक्टर रंजीत महंतो ने बैठक में उपस्थित लोगों से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज संहिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।
उन्होंने जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया। कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर आजादी के इस 75 वें अमृत महोत्सव की वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाए।
बैठक समाप्ति के पश्चात जवानों और जनप्रतिनिधियों ने बीओपी परिसर व सार्वजनिक जगहों में वृक्षारोपण किया। इसके अलावे सभी ने लोहागड़ा पंचायत के अगल बगल के गांवों में हाथों में तिरंगा लिए जागरूकता रैली निकाला।