देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हवाकोल रेतुआ नदी के कटाव के जद में आने से विद्यालय के छात्र छात्रा अभिभावक एवं शिक्षकों में दहशत का माहौल है। बताते चलें कि कटाव स्थल से लगभग तीन फीट की दूरी पर रेतुआ नदी का कटाव जारी है। जिसको देखते हुए पोषक क्षेत्र के अभिभावक एवं ग्रामीणों ने जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों से विद्यालय को बचाने का अनुरोध किया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के कट जाने से जल्द कोई भूमि दाता भूमि दान करने के लिए तैयार नहीं होंगे, जिससे छात्र छात्राओं का पढ़ाई लिखाई और जीवन अंधकार मय हो जाएगा। बताते चलें की जिला मुख्यालय से आए जल निस्सरण विभाग के पदाधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को विद्यालय एवं गांव को बचाने का भरोसा दिया। वर्ष 2020 से विद्यालय को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा बार-बार केवल खानापूर्ति की जाती है और पैसों का बंदरबांट किया जाता है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जांच कर विद्यालय को रेतुआ नदी के कटाव से बचाने की मांग की है।
