सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, भू-अभिलेख एवं परिमाण निदेशालय, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्यक्रम अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त शिविर कार्यालय में एक दिवसीय निरीक्षण एवं विशेष सर्वेक्षण प्रक्रिया अन्तर्गत प्राप्त हो रही रैयतों की शिकायतों / समाधान हेतु किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन एवं ठाकुरगंज अंचल में पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
आज के निरीक्षण कार्यक्रम में शिविर स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा एवं शिविर कार्यालयों के सुरक्षा की स्थिति, विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्य से संबंधित पंजी /अभिलेखों एवं कागजातों के स्थिति, विशेष सर्वेक्षण शिविर अन्तर्गत पदस्थापित कर्मियों के विगत तीन माह की उपस्थिति, सर्वेक्षण पूर्व गतिविधियाँ यथा ग्रामवार उद्घोषना, रैयतों से स्वघोषना की प्राप्ति, प्रपत्र 5 के संधारण की समीक्षा तथा राजस्व ग्राम अभिलेख के संधारण की स्थिति, खेसरा पंजी के संधारण की स्थिति यादास्त पंजी एवं अमीन डायरी का संधारण एवं खानापूरी प्रक्रिया अन्तर्गत खानापूरी पर्चा / एल.पी.एम. वितरण की स्थिति, विभिन्न प्रक्रमों में रैयतों में सहभागिता की स्थिति एवं समस्या एवं उनके प्रति सर्वेक्षण कर्मियों के आचरण की समीक्षा आदि विन्दुओं पर निरीक्षण किया जाना है।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा किशनगंज प्रखंड अंतर्गत हालामाला पंचायत के पंचायत सरकार भवन में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया गया।
साथ ही बंदोबस्त पदाधिकारी किशनगंज, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) किशनगंज, जिला लोक जन शिकायत पदाधिकारी किशनगंज, उप विकास आयुक्त किशनगंज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी किशनगंज, अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता किशनगंज, मंजूर आलम वरीय उप समाहर्त्ता किशनगंज, अनुमंडल लोक जन शिकायत पदाधिकारी किशनगंज, श्वेतांक लाल वरीय उप समाहर्त्ता किशनगंज, अंचल अधिकारी ठाकुरगंज, अंचल अधिकारी किशनगंज, अंचल अधिकारी दिघलबैंक, अंचल अधिकारी टेढ़ागाछ एवं अंचल अधिकारी पोठिया को विभिन्न शिविरों के निरीक्षण करने हेतु निदेशित किया गया है।