• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हिंद खेत मजदूर पंचायत की ओर से‌ जागरूकता अभियान चला कर श्रमिकों को रोजगार के प्रति किया गया जागरूक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी, बगलबाड़ी, पाटकोई में हिंद खेत मजदूर पंचायत की ओर से‌ जागरूकता अभियान चलाकर श्रमिकों को रोजगार के प्रति जागरूक किया‌ गया। इस अवसर पर हिन्द खेत मजदूर पंचायत के प्रदेश महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि संगठन ही श्रमिकों की ताकत है। उन्होंने कहा कि रोजगार गारंटी अधिनियम बनाने के लिए बिहार समेत पूरे देश में विभिन्न श्रमिक संगठनों के द्वारा समय समय पर आंदोलन किया गया था तब जाकर देश में मनरेगा कानून बना था। उन्होंने कहा कि‌ सरकार की ओर से मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार मुहैया कराई जाती है। जिन मजदूर के पास जाॅब कार्ड नहीं है वह पंचायत में आवेदन देकर इसको बनवा सकते हैं। मनरेगा के तहत हर जाॅब कार्ड धारक को साल में 100 दिन का काम दिया जाता है। अगर पंचायत की ओर से काम नहीं दिया जाता है तो इसकी शिकायत हिन्द खेत मजदूर पंचायत से कर सकते हैं।

प्रदेश महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी ने सरकार से श्रमिकों को आवास मुहैया कराने साथ ही मजदूरों को मजदूरी करने जाने के लिए साइकिल, औजार व अन्य उपकरण उपलब्ध कराने की मांग किया। उन्होंने कहा कि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 350 रुपये किया जाए। इस अवसर पर हिन्द खेत मजदूर पंचायत के प्रखंड महामंत्री शकील आलम, कुमर सिंह, हरिमोहन पासवान, मजहर आलम, मुजफ्फर हुसैन, बिजली देवी, मीली देवी इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *