Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

होली और शबेबरात के अवसर पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता को ले प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को वीसी से किया गया ब्रीफिंग।

सारस न्यूज, किशनगंज।

डीएम व एसपी द्वारा होली और शबेबरात के अवसर पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त आदेश द्वारा प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग रचना भवन, डीआरडीए में तथा सभी बीडीओ, सीओ और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की ब्रीफिंग वीसी के माध्यम से प्रभारी डीएम मनन राम के द्वारा किया गया। बैठक में सभी दंडाधिकारियों को उक्त दोनों पर्व पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया।

बैठक में डीडीसी – सह – प्रभारी डीएम मनन राम ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से निपटें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें। किसी भी तरह की संदेहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 06456225152 पर तुरत दें।
सभी बीडीओ और सी ओ को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करने तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निर्देश दिया गया है।

विदित हो कि इस वर्ष शब-ए-बरात एवं होली की तिथि लगभग एक ही है। शब-ए-बरात दिनांक 07 मार्च/08 मार्च की रात्रि में मनाये जाने की संभावना है। दिनांक 07 मार्च, 2023 की रात्रि में होलिका दहन होगा। होली का त्योहार दिनांक 08 एवं 09 मार्च, 2023 को मनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 202 स्थानों को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। 5 गस्ती दल दंडाधिकारी, शहरी क्षेत्र में 33 स्टैटिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में महिला दंडाधिकारियों के साथ 24 दंडाधिकारियों को सुरक्षित रूप से रखा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग(8882144165)तथा सुमन सिन्हा डीपीओ/आईसीडीएस(9431005048) रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुँच जाएंगे तथा त्योहार के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्ति तक मुस्तैद रहेंगे। होली के अवसर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) एवं मोबाइल पार्टी भी सक्रिय रहेगा।

उन्होंने कहा है कि अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षामूलक कार्रवाई की जाएगी। दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/109/110/116(III) के अंतर्गत तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि होलिका दहन का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन हो, अगजा की ऊँचाई सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उपयुक्त हो, विद्युत तारों से हटकर हो, विद्युत आपूर्ति बाधित न हो तथा यातायात प्रवाह पर कोई असर न हो।
प्रभारी डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24 जिला नियंत्रण कक्ष पर तुरत दें। जिला स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकतानुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष से या डायल-100 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। सभी प्रखंडों में भी नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेगा। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निदेश दिया गया है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं।
प्रभारी डीएम ने कहा कि होली के अवसर पर मद्य-निषेध अधिनियम अंतर्गत सघन अभियान चलाएँ। नियमित तौर पर छापामारी करें तथा नशा के आदी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। ब्रेथ एनलाईजर का प्रभावी उपयोग कर नशे का सेवन करने वालों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करें। होली के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे। प्रभारी डीएम ने सिविल सर्जन को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल क्यूआरटी को तैयार रखना सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सम्पूर्ण क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं इसके के लिए उत्तरदायी होंगे। होली पर्व पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार रहेंगे। शबेबरात में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु डीडीसी मनन राम वरीय प्रभार में रहेंगे।
बैठक में सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तन्मयता से कर्तव्य-निर्वहन करने का निदेश दिया है। इस बैठक में एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ जावेद अनवर समेत सभी दंडाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *