सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के जिला अध्यक्ष हसीबुर रहमान ने डीएम, डीईओ एवं डीपीओ को आवेदन देकर 10 वर्षों से विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन की प्रतिलिपि सीएम को भी भेजा है।
हसीबुर रहमान ने कहा कि कोचाधामन प्रखण्ड का एक शिक्षक विगत सात वर्षों से पटना में रहते हैं। उनकी जगह एक अन्य लोग विद्यालय जाकर उपस्थिति बना देते हैं। यह सिलसिला पिछले 10 वर्षों से विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की मिलीभगत से जारी है।
उन्होंने मांग किया है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाते हुए उक्त शिक्षक द्वारा वेतन मद में ली गयी राशि की वापसी करें। साथ ही ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त करें। इस संबन्ध में डीईओ सुभाष गुप्ता ने कहा कि संबंधित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।