राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को 12वीं वाहिनी के शहीद आरक्षी सामान्य गम्मर अंगू जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव ड्यूटि कर रहे थे। दिनांक 13.10.2002 को वह अपनी सेक्शन के साथ ड्यूटी करने गये थे। तभी अचानक समय शाम 5:30 बजे श्रीनगर के जवाहर मार्केट में अज्ञात आतंकवादियों ने सेक्शन पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी इसी दौरान अपनी वीरता का परिचय देते हुए आतंकवादियों से लड़ पड़े और मात्रभूमि के प्रति कर्तव्य निभाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हर वर्ष 13 अक्टूबर को 12वीं वाहिनी, एस. एस. बी किशनगंज में शहीद गम्मर अंगू की याद में यह स्मरणोत्सव सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर, शहीद को गार्ड ऑफ़ आनर दिया गया और उसके बाद पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बरजीत सिंह, कमांडेंट 12 वीं वाहिनी द्वारा शहीद को पुष्पगुच्छ समर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात मुकेश कुमार (उप कमांडेंट) अन्य अधिनस्थ अधिकारी व बलकर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद के बलिदान को याद किया। अंत में शहीद की याद में दो मिनट का मौन रखकर समारोह का समाप्त किया गया।