सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ 12वीं बटालियन एफ कम्पनी एसएसबी के जवानों द्वारा यूरिया की बोरियों को जब्त किया गया। माफीटोला कैम्प में तैनात इन्सपेक्टर सरोज कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पैकटोला कैम्प के जवानो द्वारा गस्ती के दौरान रविवार की रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर 154/1 पिलर संख्या के समीप एएसआई सोहन लाल अपने अन्य सात साथी जवानो के साथ पहुँचे तभी वहां उन्हें बोरियों का ढ़ेर दिखाई दिया लेकिन एक भी व्यक्ति वहां आसपास नजर नहीं आया। जवानों द्वारा 36 बोरी यूरिया को उन्होने जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ हीं उन्होंने बताया कि सीमा पर तस्करो द्वारा जवानों को चकमा देकर गैरकानूनी तरीके से समानो को उसपार ले जाने का प्रयास किया जाता है लेकिन जवानों द्वारा लगातार चौकसी की जा रही है, जिससे किसी भी गैरकानूनी गतिविधियाँ सफल नहीं हो सके।
बताते चलें कि इलाके में खाद की कमी को लेकर किसान अक्सर आवाज उठाते रहते है ऐसी स्थिति में खाद की इतनी बोरियों का पकड़ा जाना चिंता का विषय है। बिहार सरकार और भारत सरकार द्वारा किसानो को सब्सिडी पर युरिया उपलब्ध कराया जा रहा है। पर युरिया का तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे किसान चिंतित हैं।
इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर से पूछने पर उन्होंने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध टेढ़ागाछ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है एवं मामले की जांच जारी है। जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
