टेढ़ागाछ में रविवार को 12वी वाहिनी एसएसबी कैम्प पेकटोला के जवानों ने भोरहा गाँव के समीप भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या- 154 के नजदीक एक पशु तस्कर सहित 07 मवेशी को जप्त किया, एफ कंपनी कमांडर निरीक्षक त्रिलोक नाथ ने बताया कि जवान सूचना के आधार पर सीमा पर गस्त कर रहे थे तभी नेपाल से एक तस्कर कुछ मवेशी लेकर इंडिया के सीमा घुस रहा था, जवानों को देखते ही वो व्यक्ति भागने लगा, जवानों ने दौड़ कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया, और पूछताछ करने पर वो अपना नाम मोहम्मद बचन, गाँव बालीगर पररिया निवासी बताया।
अभियुक्त और जप्त मवेशी का जप्ती सूची बना कर टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द कर दिया गया। गस्त पार्टी में सहायक उप निरीक्षक गणेश कुमार आरक्षी राकेश सिंह, आरक्षी सिद्दप रामप्पा चिकोडी, आरक्षी लिनु एम आरक्षी महिला चिंचु, कीर्तना पी पी, झामित, कुणी बेहरा शामिल थे।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ में रविवार को 12वी वाहिनी एसएसबी कैम्प पेकटोला के जवानों ने भोरहा गाँव के समीप भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या- 154 के नजदीक एक पशु तस्कर सहित 07 मवेशी को जप्त किया, एफ कंपनी कमांडर निरीक्षक त्रिलोक नाथ ने बताया कि जवान सूचना के आधार पर सीमा पर गस्त कर रहे थे तभी नेपाल से एक तस्कर कुछ मवेशी लेकर इंडिया के सीमा घुस रहा था, जवानों को देखते ही वो व्यक्ति भागने लगा, जवानों ने दौड़ कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया, और पूछताछ करने पर वो अपना नाम मोहम्मद बचन, गाँव बालीगर पररिया निवासी बताया।
अभियुक्त और जप्त मवेशी का जप्ती सूची बना कर टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द कर दिया गया। गस्त पार्टी में सहायक उप निरीक्षक गणेश कुमार आरक्षी राकेश सिंह, आरक्षी सिद्दप रामप्पा चिकोडी, आरक्षी लिनु एम आरक्षी महिला चिंचु, कीर्तना पी पी, झामित, कुणी बेहरा शामिल थे।
Leave a Reply