सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
पैक्स चुनाव 2024 को लेकर प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में हलचल तेज हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल 130 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने जानकारी दी कि पैक्स चुनाव के तहत दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 34 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, विभिन्न पैक्स प्रबंधन समिति के सदस्य पदों के लिए 96 से अधिक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान मजगामा, हल्दीखोड़ा, तेघरिया, कमलपुर, डेरा मारी, बगलबाड़ी, बिशनपुर, कूट्टी, मौधो समेत अन्य पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए कई उम्मीदवार सामने आए हैं। पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों और समर्थकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है।