राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा लगातार जिले में शराब सेवन और तस्करी के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, उत्पाद विभाग की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए सिंघीया कुलमी चौक पर एक जांच अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपने दल-बल के साथ किया।
जांच के दौरान, एक बाइक सवार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बाइक पर लदे झोले से 14.625 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही, शराब तस्करी में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह तस्कर बंगाल से बेलवा की ओर विदेशी शराब लेकर जा रहा था, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर का नाम बिनोद राम है, जो टेंगरमारी बेलवा का निवासी है। आगे की कार्रवाई के तहत तस्कर की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराई गई और उसे मद्य निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।