Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किडजी शतरंज प्रतियोगिता में 152 बच्चों ने लिया भाग।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शनिवार को हलीम चौक स्थित किडजी व माउंट लिटेरा स्कूल में वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 152 नन्हे शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन और संबोधन

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक और संघ के उपाध्यक्ष मुनव्वर रिजवी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “शतरंज खेल से बच्चों के मानसिक विकास, तर्कशक्ति और एकाग्रता में सुधार होता है। यह खेल बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने का एक अद्भुत साधन है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को शतरंज के प्रति प्रोत्साहित करें।”

प्रतियोगिता का आयोजन और परिणाम

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव व चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता को छह विभिन्न वर्गों में बांटकर आयोजित किया गया।

किडजी स्कूल के परिणाम

  • प्रथम स्थान: हमजा निजामी, लाएबा अनवर, वंश दफ्तरी
  • दूसरा स्थान: रुहान तबिश, सिद्धार्थ नेहा मेहता, दारेश जैन
  • तीसरा स्थान: आरफा अजहर, मोहम्मद अली इकबाल, अरीशा हुसैन, शबा सोयाबी

माउंट लिटेरा स्कूल के परिणाम

  • प्रथम स्थान: पीहू रीवा अग्रवाल, हिमांश जैन, पलचीन जैन
  • दूसरा स्थान: युवान चौधरी, आरव अग्रवाल, तनय अग्रवाल
  • तीसरा स्थान: यामी केसरी, काव्या जैन, तनिष्क मोहन

सम्मान और पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर शतरंज के महत्व को उजागर किया गया।

सफल आयोजन में टीम का योगदान

कार्यक्रम के सह-संयोजक और संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकवृंद जैसे सेलिना राय, श्रद्धांजलि राय, अंकुशा दास, और संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह प्रतियोगिता बच्चों में शतरंज के प्रति रुचि बढ़ाने और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *