19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया शुभारम्भ, स्वच्छता को ले सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 दिसंबर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम।
शुक्रवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज में वाहिनी के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा के द्वारा सभी जवानों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई।
इस दौरान कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें एसएसबी के अधिकारियों व जवानों के द्वारा गाँव, स्कूल में घूम- घूम कर स्वच्छता के बारे में जागरूक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत अप्रैल 2016 में स्वच्छ भारत मिशन के हिस्से के रूप में हुई जो कि महात्मा गाँधी के स्वच्छ और स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभाग के कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित मुद्दों और प्रथाओं पर बल देने के लिए ही स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा एक प्रमुख कार्यक्रम है।स्वच्छता पखवाड़ा 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के बीच मनाया जाता है। हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है इसलिए हम जिस भी स्थान पर रहते हैं हमें वहां के आसपास के स्थान पर स्वच्छता रखना चाहिए जिससे कि हम बीमारियों से दूर रह सके।
स्वच्छता पखवाड़ा भारत को एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में भारत सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की प्रतिबद्धता और समर्पण को व्यक्त करने का एक तरीका है। इस कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी अनूप रोबा कच्छप, उप कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह, उप कमांडेंट जगजीत बहादुर जेगवार, सहायक कमांडेंट सुनील कुमार, सहायक कमान्डेंट (मेडिकल) डॉ सुमित कुमार चौरसिया एवं सभी बल कार्मिक मौजूद रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज में वाहिनी के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा के द्वारा सभी जवानों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई।
इस दौरान कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें एसएसबी के अधिकारियों व जवानों के द्वारा गाँव, स्कूल में घूम- घूम कर स्वच्छता के बारे में जागरूक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत अप्रैल 2016 में स्वच्छ भारत मिशन के हिस्से के रूप में हुई जो कि महात्मा गाँधी के स्वच्छ और स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभाग के कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित मुद्दों और प्रथाओं पर बल देने के लिए ही स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा एक प्रमुख कार्यक्रम है।स्वच्छता पखवाड़ा 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के बीच मनाया जाता है। हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है इसलिए हम जिस भी स्थान पर रहते हैं हमें वहां के आसपास के स्थान पर स्वच्छता रखना चाहिए जिससे कि हम बीमारियों से दूर रह सके।
स्वच्छता पखवाड़ा भारत को एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में भारत सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की प्रतिबद्धता और समर्पण को व्यक्त करने का एक तरीका है। इस कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी अनूप रोबा कच्छप, उप कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह, उप कमांडेंट जगजीत बहादुर जेगवार, सहायक कमांडेंट सुनील कुमार, सहायक कमान्डेंट (मेडिकल) डॉ सुमित कुमार चौरसिया एवं सभी बल कार्मिक मौजूद रहे।
Leave a Reply